यूपी में हो रही है धर्म की राजनीति बीजेपी झूठ बोलकर आती है सत्ता में आती है और करती है राज- प्रियंका: उत्तरप्रदेश विधानसभा चुनाव का घमासान हुआ तेज, 5वें चरण के मतदान के लिए प्रचार अभियान हुआ तेज, कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने साधा भाजपा पर जमकर निशाना, कहा- ‘बीजेपी धर्म और जाति की कर रही है राजनीति और गरीब को गरीब ही रहने देना चाहती है, मोदी जी को छुट्टा जानवरों की नहीं थी जानकारी और जब आया विधानसभा चुनाव तो छुट्टा जानवर आ गया याद, छत्तीसगढ़ में छुट्टा जानवरों से निजात पाने के लिए किये गए हैं कई काम लेकिन यूपी में हो रही है सिर्फ धर्म की राजनीति, गौशाला में गायें हैं बदहाल, प्रतिदिन गायों की हो रही है मौत, जिंदा गायों को दफनाया जा रहा है, आज महंगाई ने देश में की चरम सीमा पार, महंगाई धर्म जाति देख कर नहीं आती है फिर भी आप लोग क्यों धर्म जाति के आधार पर डालते हो वोट, बीजेपी सरकार झूठ बोलकर सत्ता में आती है और करती है राज, पीएम मोदी ने 16 हजार करोड़ रुपये में दो हवाई जहाज खरीदे हैं लेकिन किसानों की उन्हें नहीं है चिंता’

भाजपा पर प्रियंका वार
भाजपा पर प्रियंका वार
Google search engine

Leave a Reply