धनतेरस का है शपथग्रहण समारोह का सियासी मुहूर्त! बीती रात CM गहलोत-माकन-डोटासरा ने लगाई फाइनल मुहर!: राजस्थान में गहलोत सरकार के मंत्रिमंडल पुनर्गठन का काउंटडाउन, मंत्रिमंडल पुनर्गठन को लेकर फिर तेज हुआ चर्चाओं को दौर, प्रदेश प्रभारी अजय माकन बीती रात सीएम आवास पर डिनर के लिए पहुंचे, पीसीसी चीफ गोविंद सिंह डोटासरा भी थे मौजूद, सूत्रों का दावा- मंत्रिमंडल पुनर्गठन और राजनीतिक नियुक्तियों को लेकर हुई लंबी चर्चा, इसके फॉर्मूले को लेकर तैयार रोडमैप पर मुहर लगने की भी चर्चा, बीती रात हुई मुलाकात के बाद माना जा रहा है कि सब कुछ ठीक रहा तो धनतेरस को हो सकता है मंत्रिमंडल का शपथग्रहण समारोह, क्योंकि उपचुनाव का रिजल्ट भी आ जाएगा 2 नवंबर को, इसके बाद नहीं बचती है कोई भी वजह की नहीं किया जाए मंत्रिमंडल पुनर्गठन, इसलिए सियासी पंडितों का मानना की धनतेरस को हो सकता है शपथग्रहण समारोह! फिर भी अगर नहीं होता है धनतेरस को शपथग्रहण समारोह तो फिर दिवाली बाद का निकाला जाएगा मुहूर्त, इससे पहले पीसीसी चीफ गोविंद सिंह डोटासरा ने कहा था कि दिवाली से पहले मिल जाएगी राजनीतिक नियुक्तियों की सौगात, अब सबकी निगाहें हैं सीएम निवास पर

धनतेरस का निकला है शपथग्रहण समारोह का सियासी मुहूर्त!(FILE PHOTO)
धनतेरस का निकला है शपथग्रहण समारोह का सियासी मुहूर्त!(FILE PHOTO)
Google search engine