कामकाज छोड़ यूपी में कैंप कर रहे पीएम, पहले भी गए थे प. बंगाल में, खाई थी मुंह की- CM गहलोत का तंज: जयपुर के ओटीएस में RAS ट्रेनिंग प्रोग्राम, कार्यक्रम में पहुंचे सीएम अशोक गहलोत ने मीडिया से की बात, कोरोना के खतरे को लेकर सीएम गहलोत ने कहा- ‘पब्लिक साथ देगी तभी जीत पाएंगे कोरोना की जंग, राजस्थान की जनता ने पहले भी किया था कॉपरेट’, बापू को गाली देने वाले बाबा कालीचरण की गिरफ्तारी पर बोले सीएम गहलोत- ‘सबसे बड़ी बात यह है कि बाबा की बोलने की हिम्मत क्यों हो गई, माहौल ऐसा बनता तब होती है हिम्मत, देश में लोकतंत्र और संविधान खतरे में, केन्द्र सरकार पर दबाव बनाना चाहिए पब्लिक को’, पीएम मोदी को आड़े हाथ लेते हुए सीएम गहलोत ने कहा- ‘प्रधानमंत्री को करनी चाहिए थी निंदा, जो कुछ कहा गया धर्म संसद के मंच से उसकी, पीएम एक तरफ अपना रहे हैं गांधी तो दूसरी तरह उनकी चुप्पी, दोनों बातें एक साथ नहीं चल सकती, सत्ताधारी पार्टी की जिम्मेदारी है ये सब रुके’, राहुल गांधी का जिक्र करते हुए बोले- ‘राहुल गांधी हर मुद्दे पर देश की सरकार को कर रहे हैं आगाह, विपक्ष ये ही कर सकता है, सत्तापक्ष की जिम्मेदारी है कि विपक्ष की भावना का रखे ध्यान’, यूपी चुनाव को लेकर सीएम गहलोत ने कहा- ‘पीएम मोदी कामकाज छोड़ कर किए हुए हैं यूपी में कैंप, पहले भी प. बंगाल में उन्होंने किया था कैंप, खानी पड़ी थी मुंह की, जितना कैंप करेंगे उतनी संभावना कम हो जाएगी इनकी जीत की’

CM गहलोत का तंज
CM गहलोत का तंज
Google search engine