EVM विलाप मंडली का हार से पहले शुरू हो गया हाहाकार- नकवी ने अखिलेश यादव पर साधा निशाना: यूपी विधानसभा चुनाव के लिए 10 मार्च को आएंगे नतीजे, लेकिन इससे पहले प्रदेश में EVM को लेकर हो रहा है सियासी हाहाकार, सभी विपक्षी दल EVM की हेराफेरी का सरकार और चुनाव आयोग पर लगा रहे हैं आरोप, विपक्षी दलों के आरोपों पर बीजेपी नेताओं ने किया पलटवार, बीजेपी के दिग्गज नेता मुख्तार अब्बास नकवी ने साधा अखिलेश पर निशाना, न्यूज़ एजेंसी ANI से बात करते हुए बोले नकवी- ‘EVM विलाप मंडली का हार से पहले हाहाकार हो गया है शुरू, कभी इन्होंने चुनाव आयोग पर सवाल खड़े किए, कभी अधिकारियों पर सवाल खड़े किए, उनको कभी इस बात का अहसास ही नहीं हुआ कि जनता उनके साथ क्या करने वाली है,’ अखिलेश यादव ने बीजेपी पर प्रशासनिक मशीनरी के जरिए वोटों की चोरी का आरोप लगाते हुए किया दावा, कहा- ‘यहां के अधिकारी डीएम को दे रहे हैं निर्देश कि जहां बीजेपी हार रही है, वहां मतगणना कर दी जाए धीमी’
RELATED ARTICLES