प्रधानमंत्री मोदी जितनी बार आएंगे राजस्थान बीजेपी का वोट उतना ही घटता जाएगा- मोहन प्रकाश

breaking news
breaking news

कांग्रेस नेता और कांग्रेस वर्किंग कमेटी के सदस्य मोहन प्रकाश ने भाजपा पर साधा निशाना, पत्रकारों से बातचीत में कहा- कल प्रदेशवासियों को कांग्रेस ने दी 7 गारंटी दी, गारंटी शब्द इसलिए रखा भाजपा ने वादा शब्द का अवमूल्यन कर दिया, वादा शब्द का मतलब खत्म हो गया, कांग्रेस ने हर राज्य में गारंटी शब्द का उपयोग लिया, इससे पता चलता है कि कांग्रेस पार्टी किस तरफ जा रही, गारंटी देने से पहले फाइनेंशियल मैनेजमेंट की भी समीक्षा कर रहे, यह चुनाव राजस्थान ही नहीं देश के लिए है महत्वपूर्ण, राजस्थान की कांग्रेस सरकार ने न्यू मॉडल ऑफ गवर्नेस देने का काम किया, राजस्थान में इस मॉडल को लेकर चुनाव जीतते है तो देश में यही मॉडल लाया जाएगा, भाजपा का मॉडल लूट और झूठ का मॉडल, प्रधानमंत्री बोलते है मैं गारंटी देता हूं तो अब तक कोई दूसरा पीएम था क्या, देश में हर वर्ग बदहाल, महंगाई की चर्चा क्यों नहीं होती, कांग्रेस की यूपीए सरकार में भी महंगाई होती थी, मौसमी महंगाई का अवलोकन कर कम करने का प्रयास किया था, पेट्रोल डीजल के दाम कम करने के लिए बोलते है कम्पनियों के हाथ में है, केंद्र की सरकारी सम्पति बिक रही, नौजवान, किसान बदहाल गृहणी परेशान है, पीएम मोदी और अमित शाह राजस्थान दो दिन आए, किसान उनका चेहरा देखकर किसानों हत्यारे नजर आते है, जितने दिन पीएम आएंगे बीजेपी का वोट घटता जाएगा

Google search engine

Leave a Reply