आखिर मान गए खाद्य मंत्री रमेश मीणा और पहुंच गए होटल JW मैरियट, कांग्रेस कैम्प में पहुंचे रमेश मीणा, नाराजगी के कारण वाले सवाल को टाल गए रमेश मीणा, लेकिन यह भी तय है कि सिवाय सचिन पायलट के किसी और के कहने से नहीं मान सकते रमेश मीणा, पायलट ने दिया था आश्वासन की जल्द हमारे साथ कैम्प में होंगे रमेश मीणा, हालांकि रणदीप सुरजेवाला और अविनाश पांडे की कोशिश हो चुकी थी बेकार, वैसे नाराज विधायकों की नाराजगी दूर करने का सिलसिला हो चुका है शुरू, आज ही दानिश अबरार की शिकायत पर हुई तीव्र कार्रवाई

Maxresdefault(18)
Maxresdefault(18)

Leave a Reply