पायलट की जनसंघर्ष पद यात्रा के दूसरे दिन का पहला पड़ाव हुआ समाप्त, यात्रा में उमड़ा जनसैलाब

sachin pilot
sachin pilot

राजस्थान के पूर्व उपमुख्यमंत्री सचिन पायलट की जनसंघर्ष पदयात्रा का आज दूसरा दिन, भ्रस्टाचार व पेपरलीक के मुद्दों को लेकर पायलट निकाल रहे है यात्रा, पायलट की जनसंघर्ष पद यात्रा के दूसरे दिन का पहला पड़ाव हुआ समाप्त, किशनगढ़ टोल से चलकर बिरला स्कूल के पास बांदर सिंदरी पर समाप्त हुआ दूसरे दिन का पहला पड़ाव, अब शाम 4 बजे से शुरू होगा यात्रा का दूसरा पड़ाव, गाजी मोड़ पड़सोली में होगा यात्रा का रात्रि विश्राम, भरी गर्मी में भी पायलट की यात्रा में उमड़ रहा भारी जनसैलाब, बीते दिन अजमेर से शुरू हुई पायलट की यह 125 किलोमीटर की पदयात्रा 15 मई को पहुँचेगी राजधानी जयपुर

Google search engine