पार्टी छोड़ने के सवाल पर पायलट ने दिया ये बड़ा बयान, कहा- ‘मैं जो भी कहता करता हूं…’

SACHIN PILOT
SACHIN PILOT

पूर्व PCC चीफ सचिन पायलट की जन संघर्ष यात्रा आज है दूसरा दिन, पायलट ने आज किशनगढ़ टोल से शुरू की अपनी पदयात्रा, वही सचिन पायलट का एक बयान हो रहा है काफी वायरल, दरअसल पार्टी छोड़ने पर किये गये सवाल पर सचिन पायलट ने कहा- आप सबको अटकलें लगाने की नहीं है जरूरत, मैं जो भी कहता करता हूं, सबके सामने रखकर करता हूं, मैं नहीं खेलता लुका छुपी का गेम, मैनें जो बोला है, सबके सामने बोला, मेरा डबल मीनिंग भी नहीं है, मैंने अपनी बात को रखा है बार-बार, सबके सामने रखा, पायलट ने आगे कहा- मैं रह चुका हूं बड़े पदों पर, हमारी पॉलिटिक्स के बारे में जानते हैं सब लोग मेरा घोर विरोधी भी मुझ पर नहीं उठा सकता उंगली, वही आज दिल्ली में कांग्रेस प्रदेश प्रभारी रंधावा पायलट की यात्रा को लेकर लेंगे बड़ी बैठक

Google search engine