राजस्थान भाजपा की अंतर्कलह अब खुलकर आने लगी सामने: भाजपा शहर अध्यक्ष सुनील कोठारी ने दिया इस्तीफा, कोठारी की जगह राघव शर्मा को बनाया गया जयपुर शहर अध्यक्ष, गहलोत सरकार पर आए सियासी संकट के समय ही प्रदेश भाजपा की फूट हो गई थी उजागर, पार्टी कार्यक्रमों से दिग्गज नेताओं की अनुपस्थिति, हल्ला बोल कार्यक्रम का अघोषित बहिष्कार, और अब शहर अध्यक्ष कोठारी का इस्तीफा, इस बात का है साफ संकेत कि पार्टी में सबकुछ नहीं चल रहा है ठीक, वहीं हाथों-हाथ ही राघव शर्मा को बना दिया गया शहर अध्यक्ष भी, ओम माथुर के प्रदेशाध्यक्ष रहते समय भी शर्मा रह चुके हैं शहर अध्यक्ष

Img 20200831 Wa0176
Img 20200831 Wa0176

Leave a Reply