उपचुनाव में पार्टी को मिली हार साबित होगी विनाशकारी, मचेगी भगदड़- सांसद रिपुन बोरा, दी ये नसीहत: असम में विधानसभा की 5 सीटों पर हुए उपचुनाव में कांग्रेस पार्टी की करारी हार, कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और राज्यसभा सांसद रिपुन बोरा ने आत्मनिरीक्षण की दी नसीहत, बोरा का बयान- ‘कांग्रेस पार्टी को करारी हार पर गंभीर और सार्थक आत्ममंथन करने की है जरूरत, असम में बड़ी संख्या में कांग्रेस नेता पार्टी छोड़कर बीजेपी या टीएमसी में शामिल होने की तैयारी में’, असम में बीजेपी ने 3 विधानसभा सीटों पर तो 2 विधानसभा सीटों पर उसकी सहयोगी यूनाइटेड पीपल्स पार्टी लिबरल (यूपीपीएल) ने जमाया कब्जा, जिन तीन सीटों पर बीजेपी ने दर्ज की है जीत, उनमें से दो पहले कांग्रेस नेताओं सुशांत बोरगोहेन और रूपज्योति कुर्मी के थी पास, इन दोनों नेताओं ने कांग्रेस छोड़कर बीजेपी का थामा है दामन, इन दोनों को बीजेपी ने दिया टिकट और ये जीत गए उपचुनाव, बोरा ने कहा- ‘उपचुनाव के नतीजों के विश्लेषण से पता चलता है यह कांग्रेस पार्टी के लिए है बहुत चौंकाने वाली और विनाशकारी हार’