राज्य सरकार की शह पर इतने बैखोफ हैं अपराधी कि प्रधानमंत्री को लेकर ही दे दिया हिंसक बयान- मैडम राजे: पूर्व भाजपा प्रवक्ता नूपुर शर्मा के समर्थन में स्टेटस लगाने पर उदयपुर में कन्हैया लाल नामक व्यक्ति की नृशंस हत्या करने का मामला, जघन्य हत्याकांड का और उसके बाद आरोपियों द्वारा पीएम मोदी को घमकी देने वाले वीडियो वायरल होने से देशभर की सियायत में आया उबाल, कांग्रेस और भाजपा नेताओं के बीच शुरू हुई सियासी बयानबाजी, इस बीच पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे ने घटना की जबरदस्त भर्त्सना करते हुए गहलोत सरकार पर साधा निशाना, कहा- उदयपुर में एक निर्दोष युवक की दिन दहाड़े निर्मम हत्या से हुआ ये स्पष्ट, कि राज्य सरकार की शह के कारण अपराधियों के हौसले हैं बुलंद, और प्रदेश में साम्प्रदायिक उन्माद व हिंसा की स्थिति हो गई है उत्पन्न, इतने बैखोफ हैं अपराधी कि उन्होंने प्रधानमंत्री जी को लेकर दे दिया हिंसक बयान! घटना में लिप्त सभी अपराधियों की हो तुरंत गिरफ़्तारी और मिले कड़ी सजा, इस घटना के पीछे जिन लोगों का हाथ है, उन्हें भी राज्य सरकार बेनक़ाब कर करे गिरफ़्तार