बीजेपी-RSS की फासिस्ट सोच को पूर्णत: खारिज करेंगे देशवासी- मोदी के इंटरव्यू पर CM गहलोत का पलटवार: उत्तरप्रदेश में प्रथम चरण के मतदान के ठीक एक दिन पहले सामने आया पीएम मोदी का इंटरव्यू, न्यूज़ एजेंसी को दिए इंटरव्यू में पीएम मोदी ने कांग्रेस पार्टी पर लगाए कई आरोप, पीएम मोदी के आरोपों पर मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने किया पलटवार, ट्वीट कर कहा- पीएम मोदी द्वारा दिए गए इंटरव्यू में कांग्रेस पार्टी पर जो टिप्पणियां की हैं वो हैं बहुत ही दुर्भाग्यपूर्ण, कांग्रेस की विचारधारा है देश की एकता, अखंडता व लोकतंत्र को मजबूत करने वाली, इंदिरा गांधी, राजीव गांधी, सरदार बेअंत सिंह, बलवंत राय मेहता समेत जिस पार्टी के तमाम नेताओं ने आजादी के बाद भी देश की एकता एवं अखंडता के लिए दी हो शहादत, उस पार्टी की इस तरह निंदा करना है बहुत ही दुखद, भाजपा की विचारधारा ने देश का जो हाल बनाया है उसे देख रहा है पूरा देश, आज भाजपा की विचारधारा के कारण देश की लोकतांत्रिक संस्थाएं हैं डरी हुईं, स्कूल एवं कॉलेजों में जाने वाले बच्चे बढ़ती बेरोजगारी के कारण अपने भविष्य को लेकर हैं चिंतित, भाजपा की विचारधारा ने देश में आपसी अविश्वास, तनाव एवं हिंसा का बना दिया है माहौल, भारत की पहचान दुनियाभर में ‘अनेकता में एकता’ वाले देश की थी जो आज हो रही है धूमिल, देशवासी बीजेपी-आरएसएस की फासिस्ट सोच को करेंगे पूर्णत: खारिज

img 20220209 wa0258
img 20220209 wa0258
Google search engine