गुजरात दंगों से जुड़े साजिश मामले में आरोपित तीस्ता सीतलवाड़ को SC से मिली अंतरिम जमानत: 2002 के गुजरात दंगों से संबंधित मामलों को दर्ज करने के लिए फर्जी दस्तावेज लगाने के आरोप में जेल में सजा काट रही सोशल एक्टिविस्ट तीस्ता सीतलवाड़ को मिली राहत, शुक्रवार को सीतलवाड़ की जमानत याचिका पर सुप्रीम कोर्ट में हुई सुनवाई, सुनवाई के बाद कोर्ट ने सीतलवाड़ को दे दी अंतरिम जमानत, तीस्ता सीतलवाड़ को उनकी एनजीओ से जुड़े मामले को लेकर अहमदाबाद अपराध शाखा ने 25 जून को किया था गिरफ्तार, भारत के मुख्य न्यायाधीश यूयू ललित की अगुवाई वाली पीठ ने कहा- ‘इस मामले में ऐसा कोई अपराध नहीं है जिसके लिए नहीं दी जा सकती जमानत, वह भी एक महिला को, तीस्ता सीतलवाड़ दो महीने से अधिक समय से जेल में हैं और अभी तक उनके खिलाफ नहीं किया गया है कोई आरोप पत्र दायर,’ वहीं कोर्ट ने तीस्ता सीतलवाड़ से जांच में सहयोग करने के भी दिए निर्देश, तो बोले कपिल सिब्बल- ‘राज्य सरकार तीस्ता को मानती है अपना दुश्मन, वह किसी भी तरह चाहती है सीतलवाड़ को जेल में बनाए रखना’