डोटासरा के सावरकर पर दिए बयान पर सुशील आसोपा का हमला, पायलट के साथ पार्टी में हो रहे व्यवहार को बताया हिंसा: पीसीसी चीफ गोविंद सिंह डोटासरा के सावरकर पर दिए बयान पर कांग्रेस के पूर्व महासचिव सुशील आसोपा का ट्वीट- ‘गांधी और सावरकर के मार्ग चलते थे विपरीत दिशा में, गांधी अहिंसा में तो सावरकर हिंसा में रखते थे विश्वास, आज तो गांधी के मार्ग पर चलने वाली मेरी पार्टी में ही हो रही है हिंसा, कांग्रेस की सरकार लाने के लिए परिश्रम करने वाले सचिन पायलट के साथ हो रहा व्यवहार किसी हिंसा से नहीं है कम, बीस साल से राजनीति में हैं पायलट लेकिन आज तक ऐसा बयान उनके द्वारा नहीं दिया गया जिससे कांग्रेस या खुद को होना पड़े असहज, इतना ही नहीं, बड़े कांग्रेस के या विपक्ष के नेता ने सड़क या हाउस में भी कड़वा बयान दिया हो तो भी बहुत सलीके से ऐसा देते हैं जवाब कोई नहीं उठा सकता अंगुली’, सुशील आसोपा माने जाते हैं कट्टर पायलट समर्थक, अब आसोपा का ये ट्वीट बना चर्चा का विषय

पायलट के साथ पार्टी में हो रहे व्यवहार को आसोपा ने बताया हिंसा
पायलट के साथ पार्टी में हो रहे व्यवहार को आसोपा ने बताया हिंसा

Leave a Reply