गांधी-ब्राह्मणों के अपमान पर भड़के सुरेश मिश्रा, बोले- सरकार ले सख्त एक्शन, गिरफ्तार हो लेखक: किताब अधूरी आजादी पर बवाल, जयपुर में हुए आदिवासी विकास परिषद के सम्मेलन के दौरान बांटी गई थी किताब, जिसमें ब्राह्मणों और गांधी-नेहरू के खिलाफ की गई बेहद आपत्तिजनक टिप्पणियां, सर्व ब्राह्मण महासभा ने विवादित किताब लिखने वाले रिटायर्ड आईआरएस अधिकारी आरसी वर्मा को गिरफ्तार करने की रखी मांग, कांग्रेस नेता सुरेश मिश्रा ने कहा- ‘आदिवासी विकास परिषद के सम्मेलन में बांटी गई किताब में पंडित नेहरू और महात्मा गांधी के साथ ब्राह्मणों के खिलाफ की गई जिस तरह की टिप्पणियां, वे हैं गंभीर आपत्तिजनक और दुर्भाग्यूपर्ण, किसी भी लोकतांत्रिक सिस्टम में इस तरह की परंपरा को नहीं दिया जा सकता बढ़ावा, देश के निर्माताओं के खिलाफ इस तरह की टिप्पणियां नहीं की जा सकती बर्दाश्त, ब्राह्मणों के खिलाफ भी लिखा है अनर्गल, जो कि है निंदनीय, इस किताब के लेखक के खिलाफ सरकार ले सख्त एक्शन, जिन नेताओं की मौजूदगी में यह किताब बांटी गई उन नेताओं के खिलाफ भी करनी चाहिए कार्रवाई’, इस किताब में महात्मा गांधी के चरित्र पर टिप्प्णियां करते हुए उन्हें बताया गया काइयां राजनेता, पंडित नेहरू को ब्राह्मणवाद को बढ़ावा देने वाला तो ब्राह्मणों को यूरेशिया से आया हुआ आक्रांता तक बताया गया