RTI कार्यकर्ता के साथ बर्बरता पर बेनीवाल ने उठाए सवाल, बताया पुलिस-अपराधियों का जगजाहिर गठजोड़: बाड़मेर में RTI कार्यकर्ता अमराराम के साथ बर्बर मारपीट का मामला, नागौर सांसद और RLP संयोजक हनुमान बेनीवाल ने राजस्थान के DGP एम एल लाठर व रेंज आईजी जोधपुर से फोन पर की बात, मामले में जल्द कार्रवाई कर सभी आरोपियों को गिरफ्तार करने के दिए निर्देश, सांसद बेनीवाल ने घटना को लेकर पुलिस व अपराधियों के गठजोड़ को लेकर पुलिस की कार्यशैली पर खड़े किए सवालिया निशान, बेनीवाल ने कहा- ‘पिछले दिनों नागौर जिले के भावंडा थाना क्षेत्र में भी सोनू ताडा नामक युवक की ड्रील करके कर दी गई थी बर्बरतापूर्वक हत्या, उस घटना में भी पुलिस और अपराधियों का गठजोड़ हुआ जगजाहिर और पुलिस आज तक आरोपियों को पकड़ने में रही है नाकाम, पिछले दिनों मारवाड़ क्षेत्र में एक दर्जन से अधिक ऐसी घटनाएं हुईं जिनमें आरोपी मानवता की हदों को पार करके जघन्य घटनाओं को अंजाम देते आए नजर, मगर पुलिस का कोई खौफ अपराधियों में नहीं आया नजर, सांसद ने कहा- ‘बाड़मेर जिले में इस तरह की वारदातें वहां के सफेदपोश लोगों के इशारे पर हो रही है जो है चिंताजनक’