राम मंदिर निर्माण ने भरी गहलोत सरकार की झोली! लाल पत्थरों की खदानों की नीलामी से मिले 245 करोड़: अयोध्या में बन रहे राम मंदिर के निर्माण में लग रहा राजस्थान का लाल बलुआ पत्थर, राजस्थान सरकार को इस पत्थर की आपूर्ति करने वाले बंशी पहाड़पुर में खदानों की नीलामी में आरक्षित मूल्य से 17 गुना अधिक नीलामी मूल्य हुआ प्राप्त, 38 खदानों की नीलामी से राज्य को मिले 245 करोड़ रुपये से अधिक, खान एवं पेट्रोलियम के अपर मुख्य सचिव डॉ. सुबोध अग्रवाल ने बताया कि दो खदानों में आरक्षित मूल्य से 42% गुना अधिक पैसा मिला राज्य को, मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की कोशिशों से संवेदनशील बंशी पहाड़पुर क्षेत्र में संभव हुई नीलामी, अब राम मंदिर के लिए हो पाएगा कानूनी खनन और मंदिर के लिए उपलब्ध होंगे पत्थर, पहाड़पुर क्षेत्र में लगभग 230 हेक्टेयर क्षेत्र में बनाई गई हैं 39 खदानें, 10 नवंबर से 3 दिसंबर तक दो चरणों में भारत सरकार के ई-प्लेटफॉर्म पर नीलामी की प्रक्रिया की गई पूरी, इन भूखंडों का आरक्षित मूल्य था 7.93 करोड़ रुपये, जबकि राज्य सरकार को इनकी नीलामी से 245.54 करोड़ रुपये का मिलेगा राजस्व, इस क्षेत्र में कानूनी तौर पर खनन शुरू होने से एक अनुमान के मुताबिक 10,000 लोगों को प्रत्यक्ष और अप्रत्यक्ष रूप से मिलेगा रोजगार’

राम मंदिर निर्माण ने भरी गहलोत सरकार की झोली!
राम मंदिर निर्माण ने भरी गहलोत सरकार की झोली!
Google search engine