बिजनौर में धूप खिल रही है लेकिन भाजपा का मौसम है खराब- PM मोदी का दौरा रद्द होने पर जयंत का तंज: मौसम खराब होने की वजह से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का बिजनौर दौरा हुआ रद्द, प्रधानमंत्री को यहां एक जनसभा को करना था संबोधित, बताया गया कि घने कोहरे की वजह से उनके प्लेन को यात्रा की नहीं मिली इजाजत, प्रधानमंत्री ने वर्चुअली इस रैली को किया संबोधित, अब इसको लेकर राष्‍ट्रीय लोकदल के अध्‍यक्ष जयंत चौधरी ने कसा तंज, अपने ट्विटर हैंडल पर जयंत ने प्रधानमंत्री का दौरा रद्द होने के बारे में टीवी चैनल के फ्लैश का स्‍क्रीन शॉट शेयर करते हुए लिखा- ‘बिजनौर में धूप खिल रही है लेकिन भाजपा का मौसम है खराब’, यूपी विधानसभा चुनाव के लिए पहले चरण का मतदान होना है 10 फरवरी को हो, बिजनौर में दूसरे चरण के तहत 14 फ़रवरी को है मतदान, राजनीतिक दलों और नेताओं ने वेस्‍ट यूपी में झोंक दी है अपनी पूरी ताकत

PM मोदी का दौरा रद्द होने पर जयंत का तंज
PM मोदी का दौरा रद्द होने पर जयंत का तंज

Leave a Reply