चीन मामले में भारत की चुप्पी पर सुब्रमण्यम स्वामी ने अपनी ही सरकार को घेरा, 29-30 अगस्त को पैंगोंग झील के पास हुई थी भारत-चीन सैनिकों में झड़प, बोले स्वामी— यह दुखद है कि सरकार को इस बात का अहसास नहीं है कि चीन ने भारत के बारे में किया है कोई फैसला, 5 साल में 18 बार शी जिनपिंग के साथ बैठने के बाद नहीं निकला कोई हल, अब हमें लेना चाहिए चीन के बारे में कोई ​कठिन निर्णय, इससे पहले गलवान घाटी में जून में हो चुकी है दोनों देशों की सेनाओं में खूनी झड़प, उसके बाद से दोनों देशों की सीमाओं पर बढ़ गई है सैन्य गतिविधियां

Subramanian Swamy
Subramanian Swamy

Leave a Reply