पुरी में जगन्नाथ रथयात्रा के बाद भगदड़, तीन की मौत, सीएम ने माफी मांगी

jagannath rath yatra in puri
jagannath rath yatra in puri

ओडिशा के पुरी में जगन्नाथ रथयात्रा के बाद रविवार तड़के मची भगदड़, जगन्नाथ मंदिर से करीब 3 किमी दूर गुंडिचा मंदिर के सामने भगवान जगन्नाथ के नंदीघोष रथ के पास जगन्नाथ रथ के दर्शन करने की होड़ में मची भगदड़, हादसे में तीन की मौत और 50 से ज्यादा घायल, ओडिशा से मुख्यमंत्री मोहन चरण माझी ने घटना पर मांगी माफी, सोशल मीडिया पर लिखा, ‘मैं और मेरी सरकार भगवान जगन्नाथ के सभी भक्तों से व्यक्तिगत रूप से मांगते हैं क्षमा, यह लापरवाही नहीं है माफ करने लायक’ तत्काल एक्शन लेते हुए पुरी के कलेक्टर और एसपी का किया तबादला, चंचल राणा को बनाया नया कलेक्टर, डीसीपी और कमांडेंट को किया निलंबित.

Google search engine