प्रदेश की सियासत से जुड़ी बड़ी खबर, कृषि मंत्री किरोड़ी लाल ने कांग्रेस नेताओं के बयान पर किया पलटवार, पीसीसी चीफ डोटासरा व सचिन पायलट के बयान पर किया पलटवार, डोटासरा के श्रीगंगानगर में खेला करने के बयान पर बोले किरोड़ी मीणा कहा- जैसे कबाड़े आप और आपकी कांग्रेस करती है, वैसा हम और हमारी पार्टी नहीं करती, हमारी पार्टी राजनीति में जनता की सेवा करने के लिए आयी है, हम चाहते हैं किसान, जवान और हमारा देश मजबूत बने, वही मंत्री मीणा ने सचिन पायलट के बयान को लेकर भी खोला मोर्चा, कहा- सचिन पायलट किसान के बेटे हैं, युवा नेता हैं, शर्म आती है मुझे, वे कहते हैं कृषि मंत्री किसे एक्सपोज कर रहे हैं, जो चोर है, लुटेरा है, भ्रष्टाचारी है, जो ठग है उन्हें एक्सपोज कर रहा हूं