‘गहलोत साहब की एक समस्या है, वो अपने आप को…’ -मदन राठौड़

madan rathore on ashok gehlot
madan rathore on ashok gehlot

राजस्थान बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष मदन राठौड़ ने पूर्व सीएम अशोक गहलोत पर साधा निशाना, जयपुर में मीडिया से बात करते हुए मदन राठौड़ ने कहा- अशोक गहलोत साहब जादू से कुछ ना कुछ हासिल करना चाहते हैं, गहलोत साहब की एक समस्या है, वो अपने आप को सुर्खियों में रखना चाहते हैं, वो इसमें मेहनत कर रहे हैं और हाथ पैर मार रहे हैं, बीजेपी नेता ने आगे कहा- कांग्रेस के केंद्रीय नेतृत्व ने सचिन पायलट को तवज्जो देना कर दिया है शुरू, अशोक गहलोत साहब को इसका खौफ खा रहा है, उनकी जमीन नहीं फिसल जाए, वो अपने आप को बहुत ज्यादा सक्रिय दिखाने के लिए अनर्गल द्वीट कर जनता में भी बयान बाजी दे रहे हैं, इससे कुछ नहीं होगा, भाजपा धरातल पर काम कर रही है, सरकार के काम काज सही ढंग से चल रहे हैं, सरकार योजना बना रही है, जनहित के काम किए जा रहे हैं

Google search engine