दो समुदायों के बीच नफ़रत का जहर घोलती है सपा, योगी के मंत्री ने उठाये अखिलेश के कार्यकाल पर सवाल: उत्तरप्रदेश विधानसभा चुनाव से पूर्व सियासी बयानबाजी का दौर पहुंचा अपने चरम पर, यूपी की योगी सरकार में आवास एवं शहरी नियोजन राज्यमंत्री गिरीश चंद्र यादव ने अखिलेश के कार्यकाल पर उठाये सवाल, कहा- ‘तुष्टिकरण की राजनीति करने वाली समाजवादी पार्टी न केवल कराती रही है दंगे, बल्कि देती रही है दंगाइयों को खुला संरक्षण भी, किसी भी दंगे में सबसे ज्यादा होता है नुकसान बेगुनाहों के जान-माल का, सपा घोलती है दो समुदायों में नफ़रत का जहर, अपने घटिया राजनीतिक हित में दंगा कराने वाले और दंगाइयों को शह देने वाले मुल्क और समाज के हैं दुश्मन, अखिलेश राज में यूपी की पहचान बन गई थी दंगा प्रदेश के रूप में’

दो समुदायों के बीच नफ़रत का जहर घोलती है सपा
दो समुदायों के बीच नफ़रत का जहर घोलती है सपा
Google search engine

Leave a Reply