मेरी कोई जानकारी चाहिए तो आकर मिलें- मुझे भी हो रही है देशमुख की तरह फंसाने की कोशिश- मलिक: महाराष्ट्र की राजनीति में जारी है आरोप प्रत्यारोप का खेल, महाराष्ट्र सरकार में अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री और NCP नेता नवाब मलिक ने शनिवार को केंद्र सरकार पर लगाया नया आरोप, बोले मलिक- ‘पूर्व गृहमंत्री अनिल देशमुख की तरह उन्हें भी फंसाने के लिए शुरू हो गई है साजिश, पिछले कई दिनों से कुछ लोग कर रहे हैं मेरा पीछा, जब मैं दुबई था तो दो लोगों ने मेरे घर और स्कूल पर की है रेकी’, अपने फेसबुक पोस्ट में नवाब मलिक ने की है कुछ फोटो भी शेयर, जिसमें कुछ लोग मलिक के पोते की स्कूल के बाहर कार में बैठे दे रहे हैं दिखाई, इसे लेकर बोले मलिक- ‘अगर कोई इन्हें पहचानता हो तो दें मुझे जानकारी, जो लोग इस तस्वीर में हैं, मेरा उनसे कहना हैं कि तुम्हें मेरी कोई जानकारी चाहिए तो आकार मुझसे मिले, मैं दे दूंगा सारी जानकारी’