तो क्या टूट जाएगा बेनीवाल की पार्टी आरएलपी का बीजेपी से गठबंधन? आरएलपी मुखिया हनुमान बेनीवाल ने किया पंचायतीराज चुनाव अपने दम पर लड़ने का एलान, कहा- ‘ज़िला परिषद और पंचायत समिति के चुनाव अपने दम पर लड़ेगी आरएलपी, वहीं सहाड़ा विधानसभा का उप-चुनाव भी लड़ेगी हमारी पार्टी,’ बीजेपी से गठबंधन के सवाल पर बोले बेनीवाल- आरएलपी किसी के पीछे-पीछे नहीं भागती फिरती, लोकसभा में गठबंधन करके हमने एनडीए को राजस्थान की सभी 25 सीटें दिलवाईं, वरना केवल मोदी लहर के दम पर तो बीजेपी नहीं जीतने वाली थी 25 सीटें,’ हनुमान बेनीवाल ने कहा 8 से ज्यादा सीटों पर बीजेपी उनके प्रभाव के कारण ही है जीती

Img 20201027 Wa0200.jpg
Img 20201027 Wa0200.jpg
Google search engine