सीताराम लाम्बा ने की भारत जोड़ो यात्रा की अगुवाई, कहा- राहुल गांधी के नेतृत्व में जुड़ रहा है देश: राहुल गांधी के नेतृत्व में जारी भारत जोड़ो यात्रा इन दिनों चल रही चुनावी राज्य कर्नाटक में, सोमवार सुबह कर्नाटक के तुमकुर जिले से आरंभ हुई इस यात्रा की राजस्थान युवा बोर्ड अध्यक्ष सीताराम लाम्बा ने राष्ट्रीय ध्वज लेकर की अगुवाई, यात्रा को लेकर बोले लाम्बा- राष्ट्रीय ध्वज के साथ मुझे यात्रा की अगुवाई करने का मौका मिला यह है एक बहुत सुखद एहसास, हम सभी भारत यात्री हर दिन लगभग 25 से 30 किलोमीटर चल रहे हैं पैदल, इस दौरान जो थकान होती है वह राष्ट्रीय ध्वज हाथ में लेते ही हो जाती है गायब, राहुल गांधी जी के नेतृत्व में जुड़ रहा है देश, यात्रा जहां से गुजर रही है वहां लोगों का मिल रहा है खूब प्यार और स्नेह, जो है अपने आप में बहुत सुखद एहसास,’ लाम्बा द्वारा यात्रा की अगुवाई के दौरान राज्यसभा सांसद व पूर्व सीएम दिग्विजय सिंह सहित ध्वज टुकड़ी व सभी भारत यात्री रहे मौजूद, 7 सितंबर को कन्याकुमारी से शुरू हुई भारत जोड़ो यात्रा लगभग 150 दिन में 3570 किलोमीटर का सफर पैदल तय कर पहुंचेगी कश्मीर तक

लाम्बा ने की भारत जोड़ो यात्रा की अगुवाई
लाम्बा ने की भारत जोड़ो यात्रा की अगुवाई

Leave a Reply