पंजाब की सियासी कलह के बीच सिद्धू करेंगे चन्नी से मुलाकात, कांग्रेस की आपसी खींचतान पर लगेगा विराम!: पंजाब कांग्रेस में जारी सियासी खींचतान नहीं ले रही थमने का नाम, कांग्रेस नेता नवजोत सिंह सिद्धू के इस्तीफे के बाद सूबे के मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी ने सिद्धू को बातचीत कर मुद्दों को सुलझाने के लिए की थी वार्ता की पेशकश, जिसके बाद आज दोपहर 3 बजे नवजोत सिंह सिद्धू करेंगे सीएम चन्नी से मुलाकात, इस बाबत खुद सिद्धू ने ट्वीट कर दी जानकारी, लिखा- ‘मुख्यमंत्री ने मुझे बातचीत के लिए किया है आमंत्रित… आज दोपहर 3:00 बजे पंजाब भवन, चंडीगढ़ पहुंचकर करेंगे बातचीत, किसी भी चर्चा के लिए है उनका स्वागत’, इससे पहले 28 सितम्बर को नवजोत सिंह सिद्धू ने कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी को पत्र लिख भेज दिया था अपना इस्तीफा, जिसके बाद से पंजाब की सियासत में जारी है उथल पुथल, सिद्धू-चन्नी की मुलाकात के बाद पंजाब कांग्रेस के भीतर मची कलह के सामान्य होने के दिख रहे हैं आसार

कांग्रेस की आपसी खींचतान पर लगेगा विराम!
कांग्रेस की आपसी खींचतान पर लगेगा विराम!

Leave a Reply