अगर बदलाव चाहते हैं तो मुझे चुनें और पार्टी के वर्तमान कामकाज से हैं संतुष्ट तो खड़गे को दें वोट- थरूर: पूर्व मंत्री केएन त्रिपाठी का नामांकन तकनीकी कारणों से खारिज होने के बाद आधिकारिक तौर पर मल्लिकार्जुन खड़गे और शशि थरूर आमने-सामने हैं कांग्रेस अध्यक्ष के चुनाव में, मल्लिकार्जुन खड़गे को गांधी परिवार द्वारा माना जा रहा है समर्थित तो वहीं शशि थरूर कर रहे हैं बदलाव की बात, थरूर ने जोर देकर कहा- मल्लिकार्जुन खड़गे और मैं विचारों के विभिन्न स्कूलों से हो सकते हैं सम्बंधित, लेकिन हम एक ही पार्टी में हैं सहयोगी, सदस्यों को करने दें फैसला, मैं सदस्यों से कह रहा हूं केवल इतना कि यदि आप पार्टी के कामकाज से हैं संतुष्ट, तो कृपया खड़गे साहब को दें वोट, लेकिन अगर आप चाहते हैं बदलाव, और अगर आप चाहते हैं कि पार्टी अलग तरह से करे काम तो मुझे चुनें,’ वहीं मल्लिकार्जुन खड़गे ने कांग्रेस के ‘एक व्यक्ति, एक पद’ नियम को ध्यान में रखते हुए शनिवार को राज्यसभा में विपक्ष के नेता के रूप में दिया इस्तीफा

k56ab01g shashi tharoor mallikarjun kharge 625x300 01 october 22
k56ab01g shashi tharoor mallikarjun kharge 625x300 01 october 22
Google search engine