वरिष्ठ पत्रकार विनोद दुआ का निधन, पत्रकारिता जगत में शोक की लहर, CM गहलोत-पायलट ने जताया दुख: देश के पत्रकारिता जगत में अपनी अनूठी पहचान बनाने वाले वरिष्ठ पत्रकार विनोद दुआ का हुआ निधन, पोस्ट कोविड समस्याओं के कारण बीते कई दिनों से दिल्ली के अस्पताल में थे भर्ती, उनकी बेटी मल्लिका दुआ ने सोशल मीडिया पर दी जानकारी, वरिष्ठ पत्रकार के निधन पर राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने ट्वीट कर जताया दुःख, लिखा- ‘वरिष्ठ पत्रकार, पद्मश्री विनोद दुआ जी के निधन पर मेरी गहरी संवेदनायें, उन्होंने अपना पूरा जीवन किया पत्रकारिता को समर्पित, इस क्षेत्र में रहा है उनका उल्लेखनीय योगदान, दुआ जी के परिजनों, सहयोगियों, मित्रों को ईश्वर यह आघात सहने की शक्ति दें तथा दिवंगत आत्मा को करें शांति प्रदान’, पूर्व डिप्टी सीएम सचिन पायलट ने भी दुआ के निधन पर शोक जताया, विनोद दुआ ने दूरदर्शन सहित कई संगठनों में कई वर्षों तक समाचार एंकर के रूप में किया काम, ‘खाना-खजाना’ उनका सबसे लोकप्रिय कार्यक्रम रहा, इसी साल जून में उनकी पत्नी डॉ. पद्मावती दुआ का भी कोरोना के कारण हो गया था निधन