मुखर होकर बोल रहे वरिष्ठ भाजपा नेता व पूर्व मंत्री देवी सिंह भाटी, अब अफसरशाही को लेकर दिया बड़ा बयान

bhti
bhti

राजस्थान की राजनीति से जुड़ी बड़ी खबर, वरिष्ठ भाजपा नेता व पूर्व मंत्री देवी सिंह भाटी इन दिनों भाजपा नेताओं और सरकार की कार्यशैली पर है हमलावर, राजस्थान में लोकसभा चुनाव के दौरान भाजपा के कमजोर प्रदर्शन पर पूर्व नेता प्रतिपक्ष पर हार का ठीकरा फोड़ने के बाद अब अफसरशाही को लिया आड़े हाथ, देवी सिंह भाटी ने मुख्य सचिव पर निशाना साधते हुए पत्रकारों से कहा- विधायक मुख्य सचिव के ऑफिस के बाहर फरियाद लेकर बैठे हैं लाइन लगाकर, खड़े हैं फरियाद लेकर, यह स्थिति प्रजातंत्र और जनप्रतिनिधियों के लिए है बहुत घातक और इस व्यवस्था के ऊपर है तमाचा, इस पर करना चाहिए विचार, अधिकारी लाइन लगाकर करे सहायता, यह है गलत, इस पर करना चाहिए विचार, इस प्रकार से तो अफसरशाही हो जाएगी हावी, इनकी कार्यशैली पर नहीं है कोई जवाबदेही, कितनी इंक्वायरी होकर जिनको जाना चाहिए था चार्ज सीट के लिए, वह भी है पेंडिंग, यह स्थिति है बहुत विकट, यह पहली बार देखा जा रहा है

Google search engine