संत का आत्मदाह करना गहलोत सरकार के माथे पर ऐसा कलंक है जो बनेगा इनके अंत का कारण- राठौड़: अवैध खनन के खिलाफ खुद को आग लगाने वाले संत विजयदास का शनिवार को हुआ निधन, शनिवार को अल सुबह करीब 2.30 बजे दिल्ली के सफदरजंग अस्पताल में हुआ निधन, संत के निधन पर बीजेपी ने खोला प्रदेश सरकार के खिलाफ मोर्चा, विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष राजेंद्र राठौड़ ने ट्वीट कर लिखा- ‘हठधर्मी कांग्रेस सरकार के खिलाफ भरतपुर में प्रदर्शन करते हुए आत्मदाह को मजबूर हुए संत बाबा विजयदास के दिल्ली के सफदरगंज अस्पताल में निधन होने का समाचार अत्यन्त दुखद, संत का आत्मदाह करना गहलोत सरकार के माथे पर ऐसा कलंक है जो बनेगा सरकार के अंत का कारण, दुर्भाग्यपूर्ण है कि सोनिया गांधी के समर्थन में दिल्ली दरबार में जी-हुजूरी करने में व्यस्त मुख्यमंत्री अशोक गहलोत को दिल्ली के अस्पताल में भर्ती संत से मिलने तक की नहीं मिली फुर्सत नहीं मिली, ईश्वर दिवंगत आत्मा को श्रीचरणों में दें स्थान, ॐ शांति’
RELATED ARTICLES