तिहाड़ जेल में बंद अलगाववादी नेता यासीन मलिक बैठा भूख हड़ताल पर, जेल प्रशासन पर लगाए ये आरोप: आतंकवादी गतिविधियों के लिए धन जुटाने के मामले में दिल्ली के तिहाड़ जेल में बंद जम्मू कश्मीर लिबरेशन फ्रंट का चीफ यासीन मलिक बैठा भूख हड़ताल पर, मलिक का कहना है- ‘कोर्ट में जो उसका मामला विचाराधीन चल रहा है उस पर नहीं की जा रही है सही से जांच, इसलिए मैं बैठा हूँ भूख हड़ताल पर,’ जेल के आलाअधिकारी भी यासीन मलिक से बात करने पहुंचे लेकिन उसने भूख हड़ताल छोड़ने से कर दिया मना, इससे पहले मलिक ने 13 जुलाई को दिल्ली के विशेष अदालत से पूर्व मुख्यमंत्री मुफ्ती मोहम्मद सईद की बेटी रुबिया सईद के अपहरण से जुड़े मामले में प्रत्यक्ष रूप से पेश होने और गवाहों से खुद जिरह करने की मांगी थी अनुमति, मलिक ने कहा था कि इसकीअनुमति न मिलने पर वह करेगा अनिश्चितकालीन भूख हड़ताल
RELATED ARTICLES