सचिन पायलट और राहुल-प्रियंका मुलाकात पर सतीश पूनियां का बड़ा तंज: कहा- हम तो पहले ही कह रहे थे, झगड़ा कांग्रेस का, तोहमत बीजेपी पर, बेचारी राजस्थान की जनता 31 दिन तक कांग्रेस की रामलीला देखती रही, बहन प्रियंका गांधी और भाई राहुल गांधी जागे बड़ी देर से, बेचारे अशोक गहलोत जी, कांग्रेसी खूब भागे, राजस्थान के मजदूर-जवान और किसान फिर अभागे रे, चलो झगड़ा निपट गया हो तो जनता से माफ़ी मांगों, कुछ काम करो फटाफट, वादे के मुताबिक किसानों का कर्जा माफ़ करो, बेरोजगारों की लंबित मांगों को पूरा करो, पानी-बिजली व स्कूल फीस माफ कराओ, अपराधों को रोको, 31 दिन के भाषण के साथ-साथ खर्चे का हिसाब दो, पहले इतना करो आगे का होमवर्क फिर बताऊंगा
RELATED ARTICLES