‘पूर्वं भाजपा नेता घनश्याम तिवाड़ी की वापसी पर बोले सतीश पूनियां’- राजस्थान का सियासी अपडेट: घनश्याम तिवाड़ी की बीजेपी में वापसी को लेकर अटकलें हुईं तेज, इस पर बीजेपी प्रदेशाध्यक्ष सतीश पूनियां ने कहा- राजनीति में यह सब है अननेचुरल, जो लोग पार्टी से अलग होकर जाते हैं वो समयानुसार वापस भी हैं आते, लेकिन अभी इस तरह की पार्टी में नहीं है कोई चर्चा, केवल मीडिया में सुनाई दे रही हैं ऐसी बात, कौन कब आता है इसका फैसला गुण और अवगुण और परिस्थितियों के आधार पर होता है तय, इस तरह की मसलों में अभी चर्चा ज्यादा है और परिपक्वता है कम

Satish Poonia(6)
Satish Poonia(6)

Leave a Reply