सरपंचों को भी घुमानी पड़ती हैं गाड़ियां, 100 फीसदी ईमानदारी से नहीं हो सकते ये काम- गुढ़ा: गहलोत सरकार में ग्रामीण विकास विभाग के राज्यमंत्री राजेंद्र सिंह गुढ़ा ने एक बार फिर दिया अजीबोगरीब बयान- ‘सरपंचों को भी देना पड़ता है कन्यादान, चाय भी है पिलानी पड़ती और गाड़ियां भी हैं घुमानी पड़ती, 100 फीसदी ईमानदारी से नहीं हो सकते हैं ये काम, ठेकेदार भी 10-20 प्रतिशत के लिए करता है काम, विकास अच्छा करवाओ, ईमानदारी से निकल ही जाएगा चाय-पानी का खर्च’, गुढ़ा ने सरपंचों के भत्तों एवं वेतन बढ़ोत्तरी के दिए संकेत, गुढ़ा ने कहा- ‘सरपंचों की जो हैं समस्याएं बैठक करेंगे हल’, कैटरिना जैसी सड़कें और बसपा से जीतकर कांग्रेस में मंत्री बनने वाले बयान के बाद गुढ़ा का यह नया बयान सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बना

100 फीसदी ईमानदारी से नहीं हो सकते ये काम- गुढ़ा
100 फीसदी ईमानदारी से नहीं हो सकते ये काम- गुढ़ा
Google search engine