PM ने किसानों से मांग ली माफी, भाजपा के नेता भी गांवों में जाकर नाक रगड़कर मांगें माफी- खाचरियावास: गहलोत सरकार में खाद्य आपूर्ति मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास ने किसान आंदोलन को लेकर भाजपा पर बोला बड़ा हमला- ‘किसान आंदोलन को लेकर प्रधानमंत्री जी ने तो किसानों से मांग ली है माफी, अब राजस्थान बीजेपी के नेताओं को गांव-गांव में जाकर नाक रगड़कर किसानों से मांगनी चाहिए माफी, क्योंकि प्रदेश के बीजेपी नेता कल तक किसानों को दे रहे थे गालियां और धमकियां, बीजेपी के नेता गांवों में तब ही घुसें, जब किसानों से नाक रगड़कर मांग लें माफी, क्योंकि अब वो गांवों में जाने के नहीं हैं लायक’, मंत्री खाचरियावास ने जयपुर में कांग्रेस की महंगाई के खिलाफ रैली की तैयारियों को लेकर सिविल लाइंस और बनीपार्क ब्लॉक कांग्रेस कमेटी की बैठक में दिया ये बयान, खाचरियावास ने विधानसभा क्षेत्र को रैली में 5 हजार की भीड़ लाने का दिया टारगेट
RELATED ARTICLES