राहुल से मिले संजय राउत, बोले- प्रियंका ने जो दिखाया है साहस उससे विपक्ष को मिलेगी ताकत: उत्तर प्रदेश के लखीमपुर खीरी कांड पर शिवसेना सांसद संजय राउत ने की राहुल गांधी से मुलाकात, राउत का बयान- ‘इस घटना ने पूरे देश को झकझोरा, प्रियंका गांधी को यूपी सरकार ने किया गिरफ्तार, विपक्षी नेताओं को रोका जा रहा किसानों से मिलने से, उत्तर प्रदेश में सरकार के दमन के खिलाफ विपक्ष को एकजुट होकर कदम उठाने की है जरूरत’, राउत ने की प्रियंका गांधी के साहस की तारीफ, लखीमपुर खीरी में मंत्री के बेटे की गाड़ी से कुचले जाने से 4 किसानों की हुई थी मौत, इसके बाद हुए बलवे में कुल 9 लोगों की हुई है मौत, लखीमपुर जा रही कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी को 30 घंटे हिरासत में रखने के बाद किया गया है गिरफ्तार, प्रियंका पर लगाए गए हैं शांति भंग करने के सहित अन्य चार्ज

राहुल गांधी से मिले संजय राउत(FILE PHOTO)
राहुल गांधी से मिले संजय राउत(FILE PHOTO)
Google search engine