राजस्थान कांग्रेस में टिकट कटने के बाद प्रत्याशियों के निकल रहे विरोध के सुर, सांगोद विधायक भरत सिंह कुंदनपुर ने टिकट कटने पर प्रदेश कांग्रेस प्रभारी सुखजिंदर सिंह रंधावा को लिखा पत्र, कहा- कांग्रेस पार्टी ने सांगोद विधानसभा से भानु प्रताप सिंह को घोषित किया है पार्टी का प्रत्याक्षी, भानु प्रताप सिंह नहीं है सांगोद विधानसभा के निवासी मतदाता, कांग्रेस पार्टी इनको पीपल्दा विधानसभा क्षेत्र जहाँ के यह है निवासी, वहाँ से अपना प्रत्याक्षी बनाती तो होता उचित, सांगोद से इनको पार्टी का प्रत्याक्षी बनाना सांगोद कांग्रेस पार्टी की भावना का है अपमान, गत 10 वर्षो से कांग्रेस पार्टी द्वारा सांगोद विधानसभा में किए गए असंख्य कार्यक्रमों में भानु प्रताप ने कभी भी नही लिया है भाग, इनको सांगोद से प्रत्याक्षी बनाने में कांग्रेस के एआईसीसी ऑब्जर्वर काजी निजामुद्दीन की भूमिका है संदिग्ध, आपसे अनुरोध है कि समय समय रहते आप अपनी भूल सुधार करें, विडम्बना तो यह है कि काजी द्वारा सोची समझी साजिश को अब सुधार क्यों किया जावे