ट्वीटर पर भिड़े संबित पात्रा और राहुल गांधी, पात्रा बोले- आप नेता बनने के लायक नहीं तो राहुल का आया जवाब- कोई तो बोल रहा है झूठ, राहुल के पोस्ट किए वीडियो पर पात्रा ने उठाई अंगुली, कहा— झूठ फैलाने के लिए कांग्रेस कार्यकर्ताओं को लद्दाखी बनाकर पेश कर रहे हैं राहुल गांधी, बाकि हमारे प्रधानमंत्री हमारे जवानों को प्रोत्साहित करने वाले मोर्चे में थे तो राहुल गांधी ने कहा- लद्दाखी कहते हैं जमीन ली और प्रधानमंत्री कह रहे हैं नहीं ली, कोई तो झूठ बोल रहा है, चीनी घुसपैठ पर अलर्ट कर रहे लद्दाखी, उन्हें न सुनना महंगा पड़ेगा
RELATED ARTICLES