दिल्ली से गाजीपुर बॉर्डर होते हुए सड़क मार्ग से सीतापुर-लखीमपुर खीरी के लिए रवाना होंगे पायलट: लखीमपुर हिंसा और प्रियंका गांधी की गिरफ्तारी के विरोध में कांग्रेस का देशव्यापी प्रदर्शन, राहुल गांधी सहित कई दिग्गज कांग्रेसी नेता कल जाएंगे लखीमपुर, इसी कड़ी में कल सचिन पायलट भी दिल्ली से सीतापुर-लखीमपुर के लिए होंगे रवाना, आज रात ही दिल्ली पहुंच रहे हैं सचिन पायलट, सड़क मार्ग से गाजीपुर बॉर्डर होते हुए पहले सीतापुर जाने का है पायलट का कार्यक्रम, लेकिन क्या योगी सरकार जाने देगी कांग्रेसी नेताओं को लखीमपुर या सीतापुर? इसकी संभावना है नगण्य, इसलिए जहां तक जाने की मिलेगी इजाजत वहीं शुरू होगा कांग्रेस नेताओं का धरना प्रदर्शन, अन्य नेताओं की तरह सचिन पायलट को भी कल लिया जा सकता है हिरासत में, जबकि राहुल गांधी दिल्ली से हवाई मार्ग से पहुंचेंगे लखनऊ, अभी तक राहुल गांधी को भी नहीं मिली है लखीमपुर जाने की इजाजत, ऐसे में माना जा रहा है कि लखनऊ एयरपोर्ट से ही लौटना पड़ सकता है राहुल गांधी को भी वापस,

img 20211005 230150
img 20211005 230150

Leave a Reply