सोशल मीडिया पर पायलट के नाम की बाढ़, विधायक सोलंकी को ट्वीट कर समर्थकों से करनी पड़ी अपील: मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के कांग्रेस अध्यक्ष पद के लिए नामांकन भरने और पार्टी मुखिया बनने की सम्पूर्ण संभावना के चलते गरमाया प्रदेश का सियासी माहौल, सीएम गहलोत के पार्टी अध्यक्ष बनने के साथ ही मुख्यमंत्री की कुर्सी पर किसकी होगी ताजपोशी? इसको लेकर सड़क से लेकर सोशल मीडिया तक जबरदस्त उत्साह, इसी बीच सूत्रों के हवाले से मुख्यमंत्री के लिए सचिन पायलट के नाम पर मुहर लगने की आई खबर, इसी के साथ ट्वीटर पर नम्बर वन ट्रेंड कर रहा सचिन पायलट का नाम, तो वहीं फेसबुक पर भी कमेंट्स की आ रही बाढ़, इसी बीच कट्टर पायलट समर्थक और चाकसू विधायक वेदप्रकाश सोलंकी ने पायलट समर्थकों के नाम दिया सन्देश, ट्वीट कर लिखा- सभी साथियों से निवेदन है कि बनाएं धैर्य और संयम, सच्चाई की होगी जीत, और हमारे नेता सचिन पायलट जी को उनकी मेहनत का जरूर मिलेगा फल, हमें है आलाकमान पर पूरा भरोसा, इसलिए कोई भी साथी सोशल मीडिया पर नहीं करे कुछ भी अनावश्यक पोस्ट या कमेंट

img 20220922 wa0168
img 20220922 wa0168

Leave a Reply