सचिन पायलट द्वारा की गई RPSC के पुनर्गठन की मांग और पेपरलीक प्रकरणों पर बोले किरोड़ीलाल मीणा

yk
yk

राजस्थान की राजनीति से जुड़ी बड़ी खबर, कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव व टोंक विधायक सचिन पायलट ने बीते दिनों की RPSC के पुनर्गठन की मांग, पायलट की मांग पर बोले भाजपा के क़द्दावर नेता व सवाई माधोपुर विधायक किरोड़ीलाल मीणा, आज दौसा में पत्रकारों से बातचीत में पायलट की मांग से जुड़े सवाल पर कहा- हमे दुख है कि यह काम होना चाहिए था उनकी सरकार के समय, जो अब गिरफ्तार हुए है वो हो जाने चाहिए थे पहले, अब विपक्ष के नेता कार्रवाई पर हमें दे रहे है समर्थन, तो सरकार और मजबूती से करेगी काम, वहीं पेपर लीक प्रकरण में कार्रवाई को लेकर किरोड़ी लाल मीणा ने कहा- RPSC के दो सदस्य हो चुके हैं गिरफ्तार, दर्जनों पेपर हेराफेरी के लोग हो चुके हैं गिरफ्तार, कितना ही बड़ा मगरमच्छ हो सब पर होगी कार्रवाई

Google search engine

Leave a Reply