‘जल्द ही कांग्रेस छोड़ देंगे सचिन पायलट’- बीजेपी राष्ट्रीय उपाध्यक्ष अब्दुल्ला कुट्टी का बड़ा बयान: राजस्थान में गहलोत मंत्रिमंडल पुनर्गठन में देरी के चलते लगाए जा रहे कई कयास, किसी का मानना सचिन पायलट को बड़ी जिम्मेदारी मिलेगी इस बार, तो कोई लगा रहा उनके कांग्रेस पार्टी छोड़ने के कयास, ऐसे में अब आया बीजेपी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष अब्दुल्ला कुट्टी का बड़ा बयान, प्रदेश भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चे की कार्यसमिति की बैठक में भाग लेने जयपुर आए कुट्टी ने कहा- ‘सचिन पायलट जल्दी ही कांग्रेस छोड़ देंगे, उत्तरप्रदेश में समय रहते जितिन प्रसाद ने छोड़ा कांग्रेस को,’ केरल कांग्रेस के बड़े नेता रह चुके अब्दुल्ला कुट्टी पिछले साल ही हुए हैं बीजेपी में शामिल, पीएम नरेन्द्र मोदी की तारीफ में कशीदे पढ़ने के बाद कांग्रेस से निकाले गए थे कुट्टी, पूर्व कांग्रेसी होने के नाते कुट्टी के बयान को लेकर राजनीतिक गलियारों में मची बड़ी हलचल, कुट्टी के बयान को लेकर सियासित के जानकार लगाने लगे अपने अनुमान, आखिर सच क्या है ये तो पायलट बताए या फिर आने वाला वक़्त

'जल्द ही कांग्रेस छोड़ देंगे सचिन पायलट'
'जल्द ही कांग्रेस छोड़ देंगे सचिन पायलट'

Leave a Reply