पूर्व पीसीसी चीफ व उपमुख्यमंत्री व मौजूदा टोंक विधायक सचिन पायलट आज रहेंगे भीलवाड़ा दौरे पर, बीते दिनों भीलवाड़ा के कोटड़ी गांव में हुए भट्टी कांड पीड़ित परिवार से करेंगे मुलाकात, पायलट श्रद्धांजलि देने के लिए नरसिंहपुरा जाएंगे पायलट, बीते दिनों 14 वर्षीय नाबालिक युवती की दुष्कर्म के बात भट्टी में जलाकर कर दी गई थी हत्या, इस मामले को लेकर सर्व समाज ने कई दिनों तक दिया था थाने पर धरना, इस मामले को लेकर भाजपा भी रही थी गहलोत सरकार पर हमलावर, पीड़ित परिवार की मांगों पर रविवार को बनी थी सहमति, इसके बाद बीते दिन किया गया था युवती का दाह संस्कार