लखीमपुर हिंसा के पीड़ित परिवारों से प्रियंका गांधी को नहीं मिलने देने पर पायलट ने साधा योगी सरकार पर निशाना: लखीमपुर खीरी में बीजेपी नेता की गाड़ी से कुचलकर और उसके बाद भड़की हिंसा में कुल 9 लोगों की हुई मौत, पीड़ित परिवारों से मिलने जा रही कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी को योगी सरकार ने लिया हिरासत में, उधर प्रियंका ने भी पीड़ित परिवारों से मिले बिना वापस नहीं जाने की पकड़ी जिद, इस पर राजस्थान के पूर्व उपमुख्यमंत्री सचिन पायलट ने साधा योगी सरकार पर निशाना, ट्वीट कर कहा- जिस प्रकार से प्रियंका गांधी जी को पीड़ित परिवारों से मिलने से रोका गया और हिरासत मे लिया गया, यह है अत्यंत निंदनीय, उत्तरप्रदेश सरकार ऐसा क्या छुपाना चाह रही है कि पीड़ित परिवारो से उन्हें मिलने नही दिया जा रहा, यह संवैधानिक मूल्यों के है विरुद्ध, इसका पुरजोर विरोध करना है आवश्यक

img 20211005 wa0188
img 20211005 wa0188
Google search engine