सीएम गहलोत की ‘नाकारा-निक्कमा’ टिप्पणी पर बोले सचिन पायलट: आरोप सुनकर दुख हुआ, मैं भी एक इंसान हूं लेकिन सीएम गहलोत का काम करने का अलग तरीका, राजनीति में शालीनता और समाज के लिए मापदंड बनाना जरूरी, हमारे शब्दों को दुनिया बारिकी से देखती है, मेरी गहलोतजी से कोई व्यक्तिगत दुर्भावना नहीं लेकिन उनकी टिप्पणी से हुआ आहत, सरकार बनने से पहले लाठियां भी खाई लेकिन सरकार बनते ही मेरे सभी गुण बन गए अवगुण, मेरे दिल्ली जाने पर अलग अलग खबरें चली लेकिन अब सच सबसे सामने है
RELATED ARTICLES