सचिन पायलट ने शिक्षक दिवस पर डॉ राधाकृष्णन को किया नमन वहीं मदर को दी श्रद्धांजलि: पायलट ने कहा- ‘भूतपूर्व राष्ट्रपति एवं महान शिक्षाविद डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन जी की जयंती पर मैं उन्हें श्रद्धापूर्वक नमन करता हूँ, शिक्षा के क्षेत्र में अमूल्य योगदान देने के उपलक्ष्य में राधाकृष्णन जी के जन्मदिन को शिक्षक दिवस के रूप में मनाया जाता है, इस अवसर पर शिक्षा एवं संस्कारों का बोध कराने वाले समस्त शिक्षकों को हार्दिक शुभकामनाएं, शिक्षक समाज के पथ-प्रदर्शक एवं मजबूत स्तम्भ होते हैं, जो राष्ट्र निर्माण में अपनी अहम भूमिका निभाते हैं,’ वहीं मदर टेरेसा को याद करते हुए बोले पायलट- स्नेह, त्याग, सेवा, करुणा एवं ममता की प्रतिमूर्ति मदर टेरेसा जी की पुण्यतिथि पर मैं उन्हें सादर श्रद्धांजलि अर्पित करता हूँ, मदर टेरेसा जी ने अपना संपूर्ण जीवन परोपकार एवं मानवता की सेवा में समर्पित कर दिया था

913442 Sachin Pilot File 5 390x220 1
913442 Sachin Pilot File 5 390x220 1

Leave a Reply