बिहार चुनाव से पहले राजद को बड़ा झटका, रघुवंश प्रसाद सिंह ने छोड़ी पार्टी, राजद के पूर्व उपाध्यक्ष रहे रघुवंश प्रसाद सिंह ने एम्स के बेड से भेजा लालू प्रसाद यादव को अपना इस्तीफा, बिमारी के चलते एम्स में भर्ती हैं रघुवंश प्रसाद, लोजपा से सांसद रहे रामा सिंह की तेजस्वी की बढ़ती सियासी नजदीकियों से नाराज हैं रघुवंश प्रसाद, तेजस्वी चाहते हैं राजद में रामा सिंह की एंट्री, इसी बात से नाराज होकर रघुवंश प्रसाद ने दिया था पार्टी के उपाध्यक्ष पद से इस्तीफा, इस दूसरे के कट्टर प्रतिद्वंदी माने जाते हैं रघुवंश प्रसाद और रामा सिंह, स्थिति को संभालते हुए लालू ने फिलहाल रामा सिंह की एंट्री पर लगाई हुई है रोक, रघुवंश प्रसाद को मनाने की जारी हैं कोशिशें जबकि रघुवंश प्रसाद की जदयू में हो सकती है एंट्री, रघुवंश प्रसाद का जाना राजद के लिए हो सकती है बड़ी क्षति

Raghuvansh Singh Left Rjd
Raghuvansh Singh Left Rjd

Leave a Reply