आरएसएस को लेकर डोटासरा के बयान पर राठौड़ का पलटवार- गलत छत्ते में हाथ डाल रही है कांग्रेस: महंगाई के खिलाफ कांग्रेस के प्रदर्शन के दौरान पीसीसी चीफ गोविंद सिंह डोटासरा ने दिया बयान, बीवीजी की डील में संघ प्रचारक निंबाराम का नाम आने पर बोले डोटासरा- ‘हमारी सरकार ने तोगड़िया का इलाज किया, आसाराम का इलाज किया, ऐसे ही आरएसएस के भ्रष्ट नेताओं का भी किया जाएगा इलाज,’ डोटासरा के बयान पर उपनेता प्रतिपक्ष राजेंद्र राठौड़ का पलटवार- राष्ट्रसेवा के प्रति समर्पित सांस्कृतिक व सेवाभावी संगठन आरएसएस के खिलाफ असत्य, बेबुनियाद व तथ्यों से परे हटकर महज राजनीतिक प्रतिशोध के लिए लगातार बचकाने बयान देना गोविंद सिंह डोटासरा की आदत में हो गया है शुमार, भ्रष्टाचार की जननी कांग्रेस पार्टी अपने काले कारनामों को छिपाने के लिए सरकारी मशीनरी का कर रही है बेजा इस्तेमाल, डोटासरा जी पीसीसी मुख्यालय से बैठकर एसीबी के दम पर ऐसे आरोप लगा रहे हैं जिसमें ना कोई परिवादी है, ना कोई शिकायतकर्ता और ना ही मिला है भ्रष्टाचार का कोई प्रामाणिक आधार, यह पहली बार है जब तथाकथित परिवादी को बिना किसी शिकायत व लेनदेन के कूटरचित फर्जी वीडियो के आधार पर बना दिया गया है अपराधी, कांग्रेस पार्टी अपनी विपरीत विचारधारा वाले संगठनों पर उंगली उठाकर गलत छत्ते में हाथ डालने का कर रही है काम, दिल्ली में बैठे अपने आकाओं के सामने नंबर बढ़ाने के लिए डोटासरा लगातार राष्ट्रवादी संगठन पर साध रहे हैं निशाना, कर रहे हैं अनर्गल बयानबाजी लेकिन उनकी धमकियों से हम डरने वाले नहीं
RELATED ARTICLES