राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ प्रमुख मोहन भागवत भी आए कोरोना की चपेट में, नागपुर के अस्पताल में हैं भर्ती: आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत भी पाए गए हैं कोरोना संक्रमित, सूत्रों ने बताया कि उन्हें नागपुर के एक निजी अस्पताल में कराया गया है भर्ती, वहीं अस्पताल के सूत्रों ने बताया कि भागवत को कोविड वार्ड में किया गया है भर्ती और भागवत की स्थिति है स्थिर, सूत्रों ने ही बताया कि संघ चीफ मोहन भागवत को रखा गया है गहन निगरानी में, आरएसएस के एक सूत्र ने भी की संघ चीफ के कोरोना संक्रमित होने की पुष्टि, देश में पिछले 24 घंटे में 1 लाख 30 हजार से ज्यादा कोविड-19 के मिले हैं नए मरीज, महाराष्ट्र में कोरोना महामारी सबसे ज्यादा बरपा रही है कहर, वहां आज से वीकेंड लॉकडाउन भी हो चुका है शुरू

mohan bhagwat 1536656892
mohan bhagwat 1536656892
Google search engine